पटना(PATNA):राजधानी पटना के स्कूली छात्रों को नशे का इंजेक्शन बेचने वाले 4 नशे के सौदागरों को दीघा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.लगभग 690 नशे के इंजेक्शन को पुलिस ने जप्त किया है.पुलिस ने इन तस्करों के पास से एविल दवा को भी जप्त किया है. पटना के गांधी मैदान के गेट नंबर 1 के पास मौजूद कुछ युवक नशे की दवा के रिएक्शन को काटने वाली दवा एविल और नशे की सुई की सप्लाई में लगे थे, इसी दौरान दौरान गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग डिपार्टमेंट और दीघा थाने की पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई.
नशे के सौदागर स्कूली बच्चों को नशे की सुई करते हैं सप्लाई
वहीं ड्रग डिपार्टमेंट और पटना पुलिस की हुई इस संयुक्त कार्रवाई की जानकारी देते हुए डीएसपी लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी ने बताया कि गिरफ्तार चारों नशे के सौदागर दीघा थाना क्षेत्र इलाके में स्कूली बच्चों को यह नशे सुई की सप्लाई किया करते थे.फिलहाल गिरफ्तार नशे के सौदागरों के गिरोह में जुड़े हुए अन्य नशे के सौदागरो की तलाश में गिरफ्तार नशे के सौदागरों के निशानदेही पर शुरू कर दी गई है.
690 पीस नशे के इंजेक्शन के साथ भारी मात्रा में एविल दवा बरामद
वहीं डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी ने बताया कि फिलहाल इस गिरोह के चारों सदस्यों के पास से 690 पीस नशे के इंजेक्शन के साथ भारी मात्रा में एविल दवा को भी बरामद किया गया है. दरअसल नशे की सुई रिएक्शन ना कर जाए उसके लिए नशा करने वाले युवा एविल दवा का भी उपयोग किया करते हैं और इस ग्रह के लोग युवाओं को इस नशे की सुई के साथ एविल दवा की भी सप्लाई किया करते हैं. फिलहाल बरामद सभी नशे के इंजेक्शन और एविल दवा के क्वांटिटी की जांच के लिए ड्रग विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है.
4+