अररिया(ARARIA):अररिया पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.इस कार्यवाई में पुलिस ने कई अवैध सामाग्री भी जब्त की है. इस मामले की जानकारी एसपी अशोक कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि नगर थाना को गुप्त सूचना मिली कि जीरो माइल के निकट मनोवर नगर, वार्ड नंबर 2 में मों फिरोज के लॉज में साईबर अपराध करनेवाले कुछ लोग रह रहे हैं, और वहीं से लोगों के बैंक खाता से पैसा उड़ा लेते हैं.
पुलिस ने कई फर्जी दस्तावेज किया जब्त
वहीं सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष निर्मल यादवेंदु ने टीम गठित कर लॉज में छापामारी की, जिसमे ये सफलता मिली.छापेमारी में इलेक्ट्रोनिक डक्यूमेन्ट, विभिन बैंको के एटीएम, फर्जी आईडी प्रूफ, फर्जी फिंगर प्रिंट, मोबाईल सेट को जब्त करते हुए तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया.
इस तरह बनाते थे लोगों को निशाना
एसपी ने बताया कि ये सभी शातिर साइबर अपराधी हैं, ये लोग विभिन्न तरह के हथकंडे अपनाकर दूसरे के खाते से रूपया अपने वायलेट या अन्य अपने खाते में पैसा जमा कर लेते हैं. और एटीएम या ट्रांसफर के माध्यम से खाता से पैसा निकालते हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद से ही सभी से पूछताछ की जा रही है.
4+