Saraikela Breaking: गोविंदपुर में दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने SBI के मिनी ब्रांच में की लूट, जांच में जुटी पुलिस

सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला में इन दिनों अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. जहां आये दिन चोरी, हत्या और लूट की घटनाएं हो रही है. ताजा मामला राजनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर का है. जहां भारतीय स्टेट बैंक के मिनी ब्रांच में दिनदहाड़े 70 हजार की लूट हुई है.
पढ़ें पूरा मामला
जानकारी देते हुए ब्रांच मैनेजर चंद्र मोहन हांसदा ने बताया कि 3 नकाबपोश लुटेरे बैंक में आये और बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया, और उनको अंदर बंदकर बाहर से सटर लगा दिया. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद सटर को खोलकर चन्द्र मोहन को बाहर निकाला गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं ब्रांच मैनेजर ने राजनगर थाना पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने जांच शुरू की. फिलहाल लुटेरे का पता नही चल पाया है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+