रांची(RANCHI): राजधानी रांची की पुलिस अलर्ट है.26 जनवरी और क्रिकेट मैच को लेकर गश्ती बढ़ा दी गयी है.चप्पे चप्पे पर पुलिस की नज़र है.रांची में किसी तरह की कोई घटना ना हो इसके लिए एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश भी दिया है.इसी कड़ी में धुर्वा इलाके से पुलिस ने चार अपराधियों को दबोचा है,वहीं नामकुम क्षेत्र से दो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.इसके अलावा सोमवार देर रात PLFI के एरिया कमांडर को मार गिराया है.
एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि ठाकुरगांव इलाके में PLFI के उग्रवादियों के भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी.इसके बाद त्वरित टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजी गई.जहाँ पुलिस को देखते के साथ उग्रवादियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया.इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने PlFI एरिया कमांडर को मार गिराया है.वहीं हथियार और कई समान भी बरामद किया गया है.इलाके की घेराबंदी कर अन्य उग्रवादियों की।गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
इसके अलावा ट्रक लूट कांड के आरोपी चार अपराधियों को दबोच कर जेल भेजा है.गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार,जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुआ है.
नामकुम थाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी घूम रहे थे.इसकी सूचना ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को मिली.इसके बाद उन्होंने टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा .लेकिन जैसे ही पुलिस वहां पहुंची अपराधी भागने लगे.जिसके बाद दो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया है.अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और बाइक भी बरामद किया है.
4+