कतरास का मनोज यादव हत्याकांड -एसएसपी ने कहा ,वर्चस्व कायम करने के लिए कराई गई दिनदहाड़े हत्या ,जानिए किसने और कैसे की हत्या


धनबाद(DHANBAD): कतरास इलाके में कोयला कारोबार से जुड़े मनोज यादव की दिनदहाड़े हत्या मामले का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है. एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह घटना इलाके में वर्चस्व बनाने के लिए की गई थी. दिनदहाड़े हत्या इसलिए कराई गई कि इलाके में विकास बजरंगी का दबदबा फिर से कायम हो जाए. उसी ने शूटरों को हायर किया और मनोज यादव से पूर्व परिचित महिलाओं ने इस पूरे पटकथा की पृष्ठभूमि तैयार की. बता दें कि मनोज यादव की दिन- दोपहर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह दुकान पर गुटका खाने के बाद सिगरेट पी रहा था. फोन कर उसे महिला ने बुलाया और उसी के बाद घटना को अंजाम दिया गया. अपराधी दो मोटरसाइकिल से आए थे, जिन में से एक को पुलिस ने बरामद कर लिया है और दूसरे की तलाश जारी है.
प्रयुक्त हथियार, खोखा, गोली और कुल 9 मोबाइल बरामद
पुलिस ने प्रयुक्त हथियार, खोखा, गोली और कुल 9 मोबाइल बरामद किया है. एसएसपी के अनुसार विकास बजरंगी 8 महीने के बाद जेल से इलाके में आया था. उसकी कोई सुन नहीं रहा था. मनोज यादव की चल रही थी, फिर उसने सोचा कि मनोज यादव को रास्ते से हटाए बिना उसकी दबंगता फिर से कायम नहीं हो सकती. इसलिए वह गोलू और गौतम नामक दो शूटरों को हायर किया और मनोज यादव को बुलाने के लिए महिलाओं को तैयार किया. फिर घटना को अंजाम दे दिया गया. पुलिस ने शूटरों के पास से एक -एक लाख भी बरामद किया है. एस एसपी ने कहा कि धनबाद में एक नया ट्रेंड डेवलप कर गया है. छोटे छोटे गैंग बना कर लोग दबंगता कायम करना चाहते है. इसी क्रम में मनोज यादव की हत्या की गई है. उन्होंने प्रिंस खान के आदमी द्वारा वायरल पर्चे को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि यह कोरा अफवाह है. इस घटना से प्रिंस खान का कोई लेना देना नहीं है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+