रांची(RANCHI):ATS और अमन साहू के गुर्गों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस जंगल की घेरा बंदी कर सर्च अभियान चला रही है.सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर चेकिंग चलाया जा रहा है.मुठभेड़ के बाद अतिरिक्त पुलिस बल के साथ रामगढ़ के वरीय पुलिस अधिकारी अभियान में शामिल है.किसी भी हालत में अपराधियों को दबोचने की तैयारी में है.इस छापेमारी में एक अपराधी के गिरफ्तार होने की भी सूचना है.हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
अपराधियों ने शुरू कर दी फायरिंग
बता दे कि पतरातू थाना क्षेत्र के पालु रोड के डाडी डीह के जंगलों में अमन साहू के गुर्गों की मौजूदगी की जानकारी ATS को मिली थी.जिसके बाद ATS और पतरातू थाना पुलिस संयुक्त रुप से छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कर रहे थे.जैसे ही पुलिस सरना स्कूल के पास पहुंची अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलना शुरू कर दिया.जिसमें ATS डीएसपी नीरज कुमार और पतरातू थाना के SI सोनू कुमार को गोली लगी है.
पुलिस ने भी की जबाबी करवाई
अपराधियों के द्वारा गोली चलाने के बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है.पुलिस की ओर से भी कई राउंड गोली चलाई गई.पुलिस को भारी पड़ता देख अपराधी जंगल में भाग निकले.लेकिन पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रही है.इसकी सीधी मोनेटरिंग पुलिस मुख्यालय से वरीय पुलिस अधिकारी कर रहे है.
4+