भूपल साहू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, जानिए किस वजह से आरोपी ने घटना को दिया था अंजाम

रांची(RANCHI): रांची के पंडरा ओपी इलाके के रवि स्टील चौक में हुए व्यवसाई भूपल साहू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में पूर्व के परिचित गौरव चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना को अंजाम देने के पीछे एक चोरी की घटना सामने आई है. जिसे आरोपी ने अंजाम दिया है. मामले का खुलासा रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर किया है.
एसएसपी ने बताया कि आरोपी एक शातिर चोर है. जिसने हत्याकांड से पहले कुख्यात अपराधी बिट्टू मिश्रा के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसी चोरी की वजह से भूपल साहू की भी हत्या हुई है. दरअसल, हत्या के आरोपी गौरव चौधरी को शक था कि अपराधी बिट्टू मिश्रा के घर पर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बिट्टू मिश्रा को भूपल साहू द्वारा बता दिया गया है कि उसके घर पर चोरी गौरव चौधरी ने की है. इस वजह से कुख्यात अपराधी बिट्टू मिश्रा भी गौरव चौधरी को खोज रहा था और चोरी किए गए पैसे वसूलने की तैयारी में था. इस वजह से आरोपी व्यवसाई के दुकान में पहुंच कर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया.
हत्या कांड के बाद रांची एसएसपी ने सिटी एसपी कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में SIT का गठन किया था. लगातार छापेमारी के डर से अपराधी भागने की फिराक में था. लेकिन कांके डैम की तरफ से हत्या कांड के आरोपी गौरव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की जांच में ये भी जानकारी मिली है कि सिर्फ डराने और पैसे लूटने के इरादे से व्यवसाई के दुकान में आरोपी घुसा था लेकिन दुकान के अंदर और बाहर धक्का-मुक्की होने की वजह से हत्या हो गई.
बता दें कि, हत्याकांड को अंजाम देने वाला अपराधी पहले भी जेल जा चुका है चोरी सहित हाफ मर्डर केस में जेल जा चुका है. इस वजह से इसका आपराधिक इतिहास रहा है. अब इस हत्या कांड का खुलासा करने में रांची पुलिस सफल रही है.
4+