गुमला(GUMLA): साहेबगंज जिला बल के जवान अभिषेक उरांव हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना शामिल अपराधी आशीष कच्छप और निरज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. दरअसल गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली और मोबाइल बरामद किया है. इस मामले का खुलासा बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर एसपी शंभू कुमार सिंह ने दिया. इस बीच उन्होंने कहा कि 29 जुलाई 2024 को साहेबगंज जिलाबल के जवान पेसेरीपाट नेतरहाट निवासी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
एसआईटी टीम गंठन कर की गई छापेमारी
उन्होंने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ गुमला के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. इस बीच एसआईटी टीम की ओर से संदिग्ध मोबाईल धारकों के खिलाफ छापामारी की गई. इस दौरान लोहरदगा निवासी आशीष कच्छप की गिरफ्तारी हुई. जिसकी निशानदेही पर विशुनपुर थाना क्षेत्र के रोपाकोना से एक देसी कट्टा और दो गोली बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि पूछताछ में आशीष ने घटना में संलिप्ता निरज कुमार मिश्रा का नाम बताया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की तालाश जारी
एसपी ने कहा कि घटना के संबंध में अपराधियों द्वारा अपना जुर्म कबूला गया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि अभिषेक कुमार की हत्या नेतरहाट स्थित जमीन की खरीद बिक्री में अवैध कमीशन नहीं मिलने के कारण की गई थी. वहीं अपराधियों ने इस हत्या में शामिल झुनझुन उरांव और राहुल सिंह के नाम बताए गए, जिसकी गिरफ्तार को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है. इस छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक गुमला अंचल, थाना प्रभारी घाघरा, विशुनपुर व गुरदरी शामिल थे.
रिपोर्ट:सुशील कुमार सिंह
4+