पलामू(PALAMU): पुलिस अधीक्षक पलामू के नेतृत्व में नक्सली संगठनों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कम में मंगलवार की संध्या सूचना मिली थी की प्रतिबंधित माओवादी संगठन के नितेश यादव के दस्ता का सकिय सदस्य प्रसिद्ध परहिया अपने सहयोगी दौलत यादव के साथ केमो प्रतापपुर में मुनारिक विश्वकर्मा के साथ लक्ष्मण परहिया के पाही में देखा गया है. उक्त स्थान पर अविलम्ब घेराबंदी कर छापामारी की रणनीति तय की गई. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव व हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी तथा सशस्त्र बल को सम्मिलित कर एक छापामारी दल का गठन किया गया.
एसपी रिष्मा रामेशन ने बताया कि छापामारी दल को दो भागो में विभक्त कर ग्राम केमो प्रत्तापपुर स्थित लक्ष्मण परहिया के पाही की घेराबंदी कर छापेमारी की गई. पुलिस को देख पाही से तीन व्यक्ति भागने लगे, जिसमें दो व्यक्ति को छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. एसपी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम प्रसिद्ध परहिया व दूसरे ने दौलत यादव, दोनो ग्राम कुरदाग, टोला कसियाड, थाना हुसैनाबाद बताया. तालाशी लेने पर दौलत यादव के कमर में एक लोडेड देशी कट्टा मिला. वहीं माओवादी संगठन के लिये हथियार बनाने वाले मुनारिक विश्वकर्मा के मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ. इस संदर्भ में हुसैनाबाद थाना में कांड संख्या 181/2024, दिनांक-13 अगस्त 2024, धारा-25 (1-ए)/25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी संगठन के नितेश यादव के दस्ता के सकिय सदस्य प्रसिद्ध परहिया का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है.
वर्तमान में इसके द्वारा छोट मोटे नक्सली घटनाओं के अलावे जून माह में सडेया डंडिला सडक निर्माण कार्य में लगे जेसीबी और ट्रैक्टर को संगठन के नितेश यादव, सीताराम रजवार उर्फ रमन रजवार, संजय यादव उर्फ गोदराम, राजेन्द्र सिंह, विवेक यादव उर्फ सुनिल यादव एवं अन्य के साथ मिलकर आग लगा देने की बात को स्वीकार किया है. इनके पास से 315 बोर का एक जिन्दा गोली, भरतुआ बन्दुक का अर्द्धनिर्मित लकडी का बट-दो पीस, लोहे का लेथ मशीन लकडी में फिट किया हुआ एक पीस, लोहे का रेती आठ, लोहे का हथौडा छोटा-बडा तीन पीस,लोहे का छेनी छः (06) पीस,लोहे का सडसी-तीन (03) पीस, लोहे का आरी-एक पीरा ब्लेड लगा हुआ,आरी लोहे का एक पीस,आरी ब्लेड तीन पीस, लकडी का कुंदा-एक सेट, लोहे का बना घोडा छ: पीस,लोहे का अर्द्धनिर्मित बैरल छोटा दो पीस,हथियार बनाने का लोहे का सामान उनतीस पीस, लोहे का छोटा रेती-तीन पीस,गोली का खोखा-दो पीस जिसके पेंदे पर 8 एमएम लिखा, पेन्सिल बैट्री निप्पो कंपनी का तीन पीस,प्लास्टिक टार्च काला रंग का एक पीस, हथियार बनाने में उपयोग होने वाले लोहे का पार्ट छोटा छोटा चौदह पीस,लोहे का भटठी एक पीस,लोहे का सबल एक पीस, पेचकस एक पीस जिस पर प्लास्टिक का बेट लगा हुआ एवं लोहा का छर्रा-छोटा-छोटा-अठारह पीस बरामद किया गया है. अभियान का नेतृत्व मुकेश कुमार महतो अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद ने किया.उनके साथ पुअनि संजय कुमार यादव, थाना प्रभारी हुसैनाबाद, पुअनि अफजल अंसारी थाना प्रभारी, हैदरनगर,हवलदार दिनेश राम, एसडीपीओ के अंगरक्षक आरक्षी रंजन टुटी, परमेश्वर महतो,आरक्षी रामनारायण विश्वकर्मा, आरक्षी राकेश कुमार सिंह, रोहित कुमार, अमित कुमार, विवेक कुमार, रंजीत कुमार, रामपुकार साव, वीर अमर सिंह, अरविंद प्रसाद यादव शामिल थे.
4+