लातेहार: लोकसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुटी पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली है. लातेहार पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर नेशनल भोक्ता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर माओवादी नक्सली कमांडर नेशनल भोक्ता उर्फ नागेश्वर भोक्ता को गारू थाना क्षेत्र के मिचाईया जंगल से दबोचा. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वह लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र का रहनेवाला है.
इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी रीजनल कमांडर छोटू खरवार का दस्ता किसी घटना को अंजाम देने के लिए मिर्चाइया जंगल में जमा हुआ है. जिसके बाद बरवाडी डीएसपी वेंकटेंश कुमार के नेतृत्व में टीम गठन किया गया और छापेमारी की गई. इसी दौरान नक्सलियों को सूचना मिली और जंगल का लाभ उठाकर भागने लगे. भागने के क्रम में ही नेशनल भोक्ता अपने दस्ते से भटक गया. जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि विभिन्न थाना में उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं नक्सली संगठन को बड़ा झटका मिला है.
छापेमारी टीम में डीएसपी वेंकटेश कुमार के अलावा गारू थाना प्रभारी सोनू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार, रंजन कुमार पासवान, अजीत कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.
4+