पटना (TNP Desk) : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में इन दिनों प्रत्याशियों की घोषणा विभिन्न पार्टियों के द्वारा की जा रही है. इस बीच CPI (ML) ने भी उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. सीपीआई (एमएल) ने नालंदा, आरा और काराकाट लोकसभा सीट से प्रत्याशियों की घोषणा की है. नालंदा से विधायक संदीप सौरव, आरा से विधायक सुदामा प्रसाद और काराकाट से राजराम सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे. बता दें कि शुक्रवार को महागठबंधन के बीच सीट का बंटवारा हुआ. महागठबंधन में सीपीआई (एमएल) भी शामिल हैं, तो इनके खाते में तीन सीटें आयी थीं. जिसके बाद शनिवार को सीपीआई (एमएल) ने प्रत्याशियों का एलान किया. बता दें कि सीट बंटवारे के तहत राजद 26 और कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि वामदलों को 5 सीटें मिली हैं.
पालीगंज विधानसभा से विधायक हैं नालंदा के प्रत्याशी
नालंदा लोकसभा सीट से सीपीआई (एमएल) के प्रत्याशी संदीप सौरभ फिलहाल पटना जिले के पालीगंज विधानसभा से विधायक हैं. साल 2020 विधानसभा चुनाव में उन्होंने जदयू के जयवर्धन यादव उर्फ बच्चा बाबू को शिकस्त दी थी. संदीप ने करीब तीस हजार मतों से विजयी हुए थे. छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत करने वाले संदीप सौरव आईशा के महासचिव भी रहे हैं. संदीप सौरभ ने हिंदी साहित्य में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की.
वैश्य समाज से आते हैं सुदामा प्रसाद
तरारी के विधायक सुदामा प्रसाद आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. सीपीआई (एमएल) ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. सुदामा प्रसाद वैश्य समाज से आते हैं और व्यवसायी समाज में सक्रिय रहते हैं. सुदामा प्रसाद 1997 से बिहार के भोजपुर जिले में सक्रिय थे. बाद में वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के सदस्य बन गए और बाद में राज्य समिति के लिए चुने गए. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने सुदामा प्रसाद को तरारी क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया और चुनाव जीतकर बिहार विधानसभा पहुंचे.
दो बार विधायक रहे हैं राजाराम सिंह
ओबरा से दो बार विधायक रह चुके राजाराम सिंह को सीपीआई (एमएल) ने काराकाट से उम्मीदवार बनाया है. वे अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव हैं. 1995 और 2000 में राजाराम सिंह औरंगाबाद के ओबरा से दो बार विधायक भी रह चुके हैं. साथ ही अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बिहार-झारखंड के प्रभारी भी हैं. भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो के भी सदस्य हैं.
4+