खूंटी (KHUNTI): खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई जोनल कमांडर तिलकेशवर गोप का निजी हथियार AK-56 जरियागढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मधुवन जंगल में छिपाया गया है और उसे रात में सागेन आईद निकालकर संगठन के दूसरे सदस्य निलाम्बर गोप को देने वाला है. इसकी सूचना मिलते ही सत्यापन के लिए पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए अनुमण्डल पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया. इस छापेमारी में पुलिस ने दो आरोपियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है.
AK-56 रायफल के साथ गिरफ्तार
बता दें कि छापामारी दल द्वारा जंगल में छापामारी कर एक व्यक्ति को एक AK-56 रायफल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि इस छापेमारी में रात्रि का फायदा उठाकर दो आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. जिसके बाद पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गौतम गपि बताया साथ ही उसने बताया कि पुलिस की बढ़ती छापामारी और संगठन को कमजोर होता देख पीएलएफआई जोनल कमांडर ने जेल चले गए थे. जेल जाने से पहले उन्होंने अपना हथियार, गोली और कुछ बाकी गोली उसे छिपाकर रखने के लिए दिया था.
जिसके बाद पुलिस ने गौतम गोप उर्फ जलवा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसकी निशानदेही पर AK-56 की 20 जिन्दा गोली एवं पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया गया. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पीएलएफआई संगठन द्वारा गम फैक्ट्री के लिए मंगाया गया हथियार बनाने वाला एक लेय मशीन और मिलिंग मशीन को भी बरामद किया गया है.
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सार्गन आईद उम्र करीब 37 वर्ष, पे०- दयाधाम आईद सा जारी गिराटोली थाना-जरियागड जिला खूँटी, गौतम गपि उर्फ जलवा, उम्र करीब 28 वर्ष पै०चमार गोप उर्फ अशोक गोप, सा०- बकसपुर साकेटोली थाना जरियागढ़ जिला खूंटी बता दें कि आरोपी सागेन आईद के उपर जहियागढ़ थाना मे आर्मस एक्ट के तहत मामले दर्ज है. वहीं गौतम गौप के उपर अलग-अलग थाने में कुल छह मामले दर्ज है.
ये समान किए गए बरामद
बता दें कि आरोपियों के पास से सुरक्षा बलों ने एक AK-56 रायफल, 27 पीस 62mm x 39 का गोली, पीएलएफआई का दो पर्चा, गन फैक्ट्री का एक लेथ मशीन समेत गन फैक्ट्री का मिलिंग मशीन बरामद किया गया है.
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
इस अधियान में तोरपा पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी, समेत तोरपा पुलिस निरीक्षक दिविजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी अनि सत्यजीत कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार, उपकर थाना प्रबारी रंजीत किशोर एवं जरियागढ़, रनिया, तपकरा थाना सशस्त्र बल अगरक्षक एवं सैट-120 तोरपा के जवान शामिल थे.
4+