रांची(RANCHI): झारखंड में ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के 12 ठिकानों पर छापेमारी के बाद राज्य के बाकी नेताओं के पसीने छूटने लगे हैं. ईडी की अगली कार्रवाई किस नेता के खिलाफ होगी, ये सोच कर सभी नेता डर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ईडी का अगला टारगेट कोई कांग्रेस विधायक हो सकता है. इसके बाद से सभी कांग्रेस विधायकों में खलबली मची हुई है. सभी के बीच चर्चा चल रही है कि किस कांग्रेस विधायक के घर ईडी पहुंचने वाली है.
क्या अनूप सिंह होंगे ईडी की रडार पर
दरअसल सबसे पहला नाम बेरमो से कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह का बताया जा रहा है. आपको बता दें कि मंगलवार सुबह अचानक से प्रदीप यादव के 12 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. प्रदीप यादव ED की रडार पर IT रेड के समय से ही आ गए थे लेकिन कुछ सबूत इकट्ठा करने वाद ईडी ने अब कार्रवाई की है. प्रदीप यादव के बाद अब कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह पर भी ED की कार्रवाई हो सकती है. बता दे कि चार नवंबर 2022 को विधायक प्रदीप यादव और अनूप सिंह के ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग ने दबिश बनाया था. दोनों विधायकों के आवास और इनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर करीब दो दिनों तक रेड चली थी.
क्यों हो रही अनूप सिंह के नाम की चर्चा
अब आपको बताते हैं कि अनूप सिंह के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की बात क्यों कही जा रही है.इसके पीछे एक ठोस कारण भी है. इसके लिए आपको लगभग कुछ महीने पहले हुई इनकम टैक्स की छापेमारी याद करनी होगी. अनूप सिंह के आवास और दफ्तर पर IT ने लंबी छापेमारी की थी. इस छापेमारी में करोड़ों के लेन देन से जुड़े पेपर IT को हाथ लगा था. जिसके बाद IT की ओर से अनूप सिंह को पूछताछ के लिए IT कार्यालय बुलाया गया था. जहां उन्होंने अपने वकील के जरिए IT के सवालों का जवाब दिया था. लेकिन सूत्रों की माने तो अनूप सिंह के द्वारा दिये गए जवाब से IT संतुष्ट नहीं हुआ. करोड़ो के लेन देन का ब्यौरा मिलने के बाद से अनूप सिंह ED की रडार पर हैं. संभवतः आने वाले दिनों में विधायक अनूप सिंह और इनसे जुड़े लोगों के ठिकाने पर ED की छापेमारी हो सकती है. ED अनूप सिंह से जुड़े दस्तवेज को IT से लेकर जांच करने में जुटी है.
आयकर विभाग की रेड में मिले दस्तवेज के आधार पर अब ED इस जांच की कड़ी को आगे बढ़ाने में लगी है. IT की छापेमारी में कई दस्तवेज मिले थे. इस छापेमारी के बाद से ही चर्चा हो रही थी की अब ED की एंट्री हो सकती है. अब ED विधायक प्रदीप यादव के सरकारी और निजी आवास के अलावा इनके करीबियों के ठिकानों पर दस्तवेज को खंगालने में लगी है.ऐसे में सिर्फ विधायक प्रदीप यादव ही नहीं बल्कि बेरमो विधायक अनूप सिंह पर भी ईडी का शिकंजा कस सकता है.
4+