लोहरदगा(LOHARDAGA): झारखंड के लोहरदगा जिले में पीएलएफआई नक्सली संगठन द्वारा शुक्रवार की रात जमकर तांडव मचाया है. बता दें कि हथियारबंद नक्सलियों ने लातेहार के कुडू थाना क्षेत्र के मकांदु स्थित बालाजी क्रेशर प्लांट में बम विस्फोट कर दहशत फैलाने का काम किया. साथ ही प्लांट में कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
बालाजी क्रेशर प्लांट में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि हथियारबंद नक्सली प्लांट में आए और वहां लगे साइलेंट जरनेटर के साथ पोपलेन को जलाने का काम किया. साथ ही नक्सलियों द्वारा प्लांट एरिया में दो बम विस्फोट किया गया. मजदूरों के साथ मारपीट भी की गई. मारपीट करने के बाद उनका मोबाइल छीन लिया बता दें कि पीएलएफआई के द्वारा मचाए गए तांडव से कंपनी को करीब एक करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ है.
छापेमारी का दिया गया निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही लोहरदगा एसपी आर रामकुमार घटना स्थल पर मामले की जानकारी ली. जिसके बाद एसपी द्वारा स्थानीय पुलिस से छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. फिलहाल इस मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.
रिपोर्ट. गौतम लेनिन
4+