जमशेदपुर : ‘भारत सत्याग्रह यात्रा’ पर क्या बोल गये बीजेपी नेता, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे को कहा पलटू राम


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): देश भर में कांग्रेस पार्टी की ओर से अडाणी प्रकरण और राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में ‘जय भारत सत्याग्रह यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान जमशेदपुर के सिदगोड़ा टाउन हॉल में भी जय भारत सत्याग्रह यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिसमें मिशन 2024 में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जीत रणनीति को लेकर झारखंड प्रभारी ने नेता और कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र दिया.
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने साधा बीजेपी पर निशाना
वहीं केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी देश से लोकतंत्र खत्म करना चाहती है. और जिस प्रकार से विपक्ष की आवाज को दबाने का केंद्र सरकार काम कर रही है. उसके विरोध में 13 दिनों तक राज्य के 24 जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा.
किसने कहा कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे को पलटू राम
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के ‘जय भारत सत्याग्रह’ कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अविनाश पांडे जी जमशेदपुर से आए हैं. उनका स्वागत है, लेकिन अविनाश पांडे जो कहते हैं वह करते नहीं. अगर वह झारखंड के हित में काम करना चाहते हैं, तो झारखंड सरकार पर दबाव बनाएं और जो चुनाव के पहले वादे किए गए थे उन वादों को पूरा करें. आखिर मंत्री और झारखंड प्रभारी में क्या कंप्रोमाइज हुआ है वो जनता के बीच रखिए. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी पलटू राम हैं.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+