टीएनपी डेस्क: जैसे जैसे नए नए टेक्नोलॉजी का इजात होता जा रहा है, वैसे वैसे स्कैमर्स (Cyber Fraudsters) के ठगी के तरीके भी हाई टेक होते जा रहे हैं. अब स्कैमर्स लोगों को ठगने और लूटने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे हैं. लोगों को चुना लगाने के लिए अब ठग ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है. वरना कहीं ऐसा न हो की शॉपिंग के चक्कर में आपका बैंक ही खाली हो जाए. इस आर्टिकल में जानिए की कैसे साइबर ठग लोगों को बना रहे हैं अपनी ठगी का शिकार और कैसे करें इन ठगियों से बचाव.
स्कैमर्स का नया तरीका
ठगी के इस नए तरीके में साइबर ठग लोगों को प्रोडक्ट डिलीवरी से संबंधित एक मैसेज भेज रहे हैं. जिसमें ऑर्डर डिटेल्स के साथ ये लिखा होता है कि ऑर्डर के शिप होते ही आपको ट्रैक लिंक भेजी जाएगी. इस ट्रैक लिंक के जरिए आप अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं. जिसके बाद इन ठगों द्वारा एक और मैसेज भेजा जाता है, जिसमें एक लिंक होती है और लिखा हुआ रहता है की इस लिंक के जरिए आप अपना ऑर्डर ट्रैक कर सकते हैं. ऐसे में लोगों द्वारा उस लिंक पर क्लिक करते हैं उनका स्मार्टफोन स्कैमर्स द्वारा हैक कर लिया जाता है. ऐसे में फोन में मौजूद सारी जानकारी स्कैमर्स के पास आ जाती है. जिसके बाद आपके पैसे बैंक से छू मंतर होने में वक्त नहीं लगते और आप को समझने में भी समय लग जाता है की आखिर आप के साथ क्या हुआ.
कॉल कर भी ले सकते हैं जानकारी
इतना ही नहीं, ये स्कैमर्स सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि कॉल के जरिए भी आपको परेशान कर सकते हैं. अगर आपने मैसेज पर भेजे गए लिंक पर क्लिक नहीं किया तो आपको फंसाने के लिए कॉल भी कर सकते हैं. आपसे किसी भी बड़ी शॉपिंग साइट का नाम लेकर आपको किसी भी अच्छी खासी प्रोडक्ट पर ऑफर का लोभन देकर आपसे ओटीपी या कई सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. ये स्कैमर्स अपनी बातों में आपको इस तरह फंसा देते हैं की आप उनकी बातों पर आकर सारी डिटेल्स शेयर कर देते हैं और शेयर करते ही आपका अकाउंट खाली हो जाता है.
स्कैमर्स से कैसे बचें
इन स्कैमर्स से बचने का एक ही उपाय है की समझदारी से काम करें. किसी तरह के मैसेज का जवाब न दें और न ही मैसेज में आए किसी लिंक पर क्लिक करें. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और उससे जुड़ी जानकारी जैसे की प्रोडक्ट डिटेल्स, ट्रैकिंग लिंक आपको चाहिए तो आप शॉपिंग साइट पर जाकर ही देखें. साथ ही आपके प्रोडक्ट डिलीवरी के समय जो ओटीपी आए उसे डिलीवरी पर्सन के सामान देने पर ही शेयर करें. अगर आपने कुछ भी किसी भी साइट से ऑर्डर नहीं किया है तो ऐसे किसी भी मैसेज पर क्लिक न करें. आपको इन सबसे संबंधित कॉल भी आए तो उनके साथ किसी भी तरह की जानकारी शेयर न करें. आकर्षित ऑफर्स के चक्कर में किसी भी मैसेज के जाल में न फंसे. अनजान नंबर से आए कॉल को रिसीव करने से बचे.
स्कैम होने पर ऐसे करें शिकायत
ऑनलाइन स्कैम होने पर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन इसकी शिकायत कर सकते हैं. ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आपको सरकारी वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/ पर जाना होगा. इस साइट पर आपको अपना नाम बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकेंगे. इसके अलावा ऑफलाइन शिकायत करने के लिए आप अपने नजदीकी साइबर सेल में जाकर शिकायत कर सकते हैं.
4+