देवघर(DEOGHAR): साइबर थाना पुलिस ने तेलंगाना, हैदराबाद और गुजरात पुलिस का वांछित साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. 23 वर्षीय शमशेर अंसारी को उसके पैतृक गांव सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडारी गांव से गिरफ्तार किया है. फर्जी मोबाइल नंबर के द्वारा इसके द्वारा सरकारी, गैर सरकारी और विभिन्न कंपनियों के वेबसाइट के लूप होल को चिन्हित कर भोले-भाले जनता को झांसे में लेकर साइबर ठगी के घटना को अंजाम दिया जा रहा था.
इसके द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बन या फिर एटीएम बंद और यूटीआई के विभिन्न माध्यमों से फर्जी तरीके से साइबर ठगी को अंजाम को देते आ रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से तीन मोबाइल, एक फर्जी सिम कार्ड बरामद की गई है. जिसके माध्यम से भारतवर्ष में 6 क्राइम लिंक पाया गया है. फिलहाल साइबर थाना की पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से गहन पूछताछ कर इसमें संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की जानकारी ले रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिंह, देवघर
4+