शादी में दोस्त को न बुलाना पड़ गया महंगा, हल्दी की रस्म में पहुंचा नाराज दोस्त और चला दी गोली...

टीएनपी डेस्क: अगर आप अपने दोस्त को शादी जैसे खास मौके पर बुलाना भूल जाएं तो फिर उन्हें मनाने के लिए पापड़ बेलने पड़ जाते हैं. ऐसे में दो ही बात हो सकती है या तो आपका दोस्त तुरंत मान जाएगा या फिर समझिए आपकी दोस्ती खत्म. लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दूल्हे को अपने दोस्त को शादी का कार्ड नहीं देना महंगा पड़ गया. दूल्हे की हल्दी की रस्म में उसके नाराज दोस्त ने पीले रंग की जगह खून की लाल होली खेल ली. नाराज दोस्त ने अपन्ने दूल्हे दोस्त के पिता पर ही गोली चला दी.
मामला गाजियाबाद के मंडोला चौकी क्षेत्र की आसरा सोसाइटी का है. जहां 22 मार्च को दीपांशु नामक लड़के की शादी होने वाली थी. घर पर शादी की रस्में चल रही थी. ऐसे में हल्दी की रस्म चल रही थी और दीपांशु के नाराज दोस्त वंश और तरुण अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब पीकर उसके घर आ धमका. शराब के नशे में नाराज वंश ने जमकर गाली-गलौज करनी शुरू कर दी. क्योंकि, दीपांशु ने अपने दोस्त वंश और तरुण को शादी का कार्ड नहीं दिया था.
वहीं, वंश के गाली-गलौज करने पर जब दीपांशु के पिता ने आकर उसे रोकने की कोशिश की तो वंश और भी आक्रामक हो गया और उनसे झगड़ा करने लगा. झगड़ा इतना बढ़ गया की वंश ने पिस्तौल निकाल कर दीपांशु के पिता पर चला दी. गोली दीपांशु के पिता के हाथ पर जा कर लगी. आनन-फानन में फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
वहीं, गोली चलाने के बाद वंश अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया. हालांकि, इस मामले को लेकर दीपांशु व उसके घर वालों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
4+