सदन में गरजे सीपी सिंह, कहा-क्या बलात्कारी को 2 फीट भी जमीन में गाड़ पाएंगे रांची एसएसपी

रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा में एक बार फिर कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा. रांची विधायक सीपी सिंह ने रांची में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर पुलिस से सवाल किया. विधायक ने कहा कि होली के दौरान रांची एसपी ने एक बैठक में कहा था कि हुड़दंग मचाने वालों को 10 फीट जमीन में गाड़ दिया जाएगा, लेकिन अपराधियों के सामने पुलिस की हिम्मत क्यों टूट जाती है? रांची के हिंदी जिले में एक लड़की के साथ बेरहमी से दुष्कर्म किया गया. पुलिस कहां गायब हो गई?
विधायक ने कहा कि रांची के हिंदीपीढ़ी में एक बच्ची के साथ दरिंदगी हुई, पुलिस कहां गायब हो गई. रांची के अलग-अलग इलाकों में जब महिलाओं के साथ चेन छिन जाता तब पुलिस की हिम्मत कहां रहती है. अपराधी खुलेआम रांची में किसी को गोली मारते हैं तो क्या रांची पुलिस के अधिकारी उन अपराधियों को दो फीट भी जमीन में गाड़ने की हिम्मत रखती है.
कहा कि रांची में हर दिन घटनाएं होती है और पुलिस सो रही होती है. पुलिस का मतलब पुरुषार्थ होता है, लेकिन आजकल पुलिस अपने रास्ते से भटक कर काम कर रही है. पुलिस सिर्फ रांची में ईद के बाजार के लिए बैरिकेडिंग लगाकर सड़कों को बंद करने का काम करती है. पुलिस वसूली का काम करती है. रांची पुलिस लोगों की सुरक्षा छेड़ सब कुछ करती है.
रिपोर्ट-समीर
4+