रांची(RANCHI): गैंग ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान पर अब शिकंजा कसने वाला है. झारखंड आतंकवाद निरोधक दस्ते ने एक नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. जिसने दावा किया है कि प्रिंस खान जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा. पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. इससे UAE की सुरक्षा एजेंसी को भी जानकारी दी गई है. विदेश की एजेंसी की मदद से प्रिंस खान पर शिकंजा कसने की तैयारी है. जिससे प्रिंस खान के गैंग को खत्म किया जा सके.
बता दें कि प्रिंस खान दुबई में बैठ कर बड़े नेटवर्क को चला रहा है. हजारों किलो मीटर दूर धनबाद में इसका गैंग आतंक मचता है. प्रिंस खान के निशाने पर कोयला कारोबारी,ठेकेदार और अन्य कारोबार से जुड़े लोग है. हर दिन वीडियो जारी कर धमकी दी जाती है तो किसी के पास रंगदारी का लेटर पहुंचता है. प्रिंस खान का गुर्गा मेजर प्रिंस के नाम पर रंगदारी मांगता है. हाल में ही कई वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस के लाख कोशिश के बावजूद प्रिंस का गैंग बढ़ता जा रहा है. लेकिन अब नई रणनीति कितना फायदेमंद पुलिस के लिए होती है यह तो समय तय करेगा.
रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने से पुलिस को कई फायदे हो सकते है. जैसे सभी विदेश की सुरक्षा एजेंसी के पास इसकी जानकारी चली जाएगी. अगर वांटेड व्यक्ति की किसी भी जगह गतिविधि दिखाई देती है तो विदेश की पुलिस उसपर कार्रवाई करती है. ATS के मुताबिक प्रिंस खान दुबई में है अगर अब कहीं ठिकाना बदलता है तो वह पुलिस के पकड़ में आ जाएगा. साथ ही दुबई में भी अगर कुछ जानकारी मिलती है तो UAE पुलिस उसपर शिकंजा कस सकती है. इससे साफ है कि पुलिस अब कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है.
क्या है रेड कॉर्नर नोटिस
रेड नोटिस उन अपराधियों के लिए जारी किए जाते हैं जो अभियोजन के लिए या हत्या, बलात्कार और धोखाधड़ी जैसे गंभीर सामान्य कानून अपराधों के संबंध में सजा काटने के लिए वांछित हैं. यह अनुरोध जारी करने वाले देश में आपराधिक कार्यवाही के बाद जारी किया जाता है. यह हमेशा व्यक्ति का गृह देश नहीं होता है.
4+