टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बिहार में लखीसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस द्वारा साल 2019 से फरार नक्सली फागू कोड़ा को सर्च अधियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस फागू कोड़ा की लंबे समय से तलाशी कर रही थी. जिसके बाद आज पुलिस को यह सफलता मिली है.
गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया सर्च अभियान
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की पीजी बाजार क्षेत्र स्थित मधुरीकोल पहाड़ पर नक्सलियों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाके के जंगल में विशेष सर्च अभियान चलाया. जब पुलिस जंगल क्षेत्र में पहुंची तो वहां पुलिस को एक व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देख भाग रहा था. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए उस व्यक्ति को पकड़ लिया. पकड़ने के बाद जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम फागू कोड़ा बताया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस फागू कोड़ा की गिरफ्तारी को बहुत बड़ी सफलता मान रही है.
इस घटना के बाद लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि नक्सली फागू कोड़ा काफी समय से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ विभिन्न थाने में कई मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस फागू कोड़ा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वहीं मौके से पुलिस को एक AK-47 राइफल, 11 जिंदा कारतूश समेत मोबाइल बरामद किया गया है.
4+