जहानाबाद(JAHANABAD): ऐसे तो बिहार में हर्ष फायरिंग पर पूर्ण रूप से रोक है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि शादी ब्याह के मौके पर हर्ष फायरिंग की जाती है. और कहीं ना कहीं निर्दोष लोग इसके शिकार हो जाते हैं. बेवजह लोगों को जान गंवानी पड़ती है. इसी कड़ी में ताजा मामला जहानाबाद घोषी थाना क्षेत्र के ठुल्लू बीघा गांव की है. जहां तिलक समारोह हर्ष फायरिंग से एक युवक की मौत हो गई.
हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से युवक की मौत
आपको बताये कि मुकेश कुमार नाम के युवक की 19 मई की रात तिलक समारोह था. जहां मंच पर डांस कार्यक्रम चल रहा था. आसपास काफी लोग डांस देखने पहुंचे थे. और इसी दौरान भीड़ में से किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी. जिसमें अंकुश कुमार के पेट में गोली लग गई. जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया.
शादी की खुशियां मातम में बदल गई
आनन-फानन में इलाज के लिए जहानाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. और शादी की खुशियां मातम में बदल गई. परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर सभी का बुरा हाल है. वहीं मामले पर पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है.
4+