गोपालगंज(GOPALGANJ):बिहार के गोपालगंज जिले में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच रविवार के दिन जमकर चाकूबाजी हुई.जिसमे दोनों पक्ष से महिला समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये.एक पक्ष से संदीप यादव और दूसरे पक्ष से इंसारुल अंसारी और साबिर अंसारी की पत्नी अजीमा खातून घायल है.सभी घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.जहां संदीप यादव की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ विभाग में रेफर किया है.
आपसी विवाद में चाकूबाजी
आपको बताये कि ये पूरी घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण गांव की है.जहां इस चाकूबाजी के बाद तनाव की स्थिति है. वहीं इसको देखते हुए सदर एसडीपीओ प्रांजल, सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद, जादोपुर थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम घटना का जायजा ले रही है.एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना के बाद गांव में स्थिति को सामान्य करने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की बात कह रहे है.
दोनों पक्ष के तीन लोग घायल
वहीं घटना की मिली जानकारी के मुताबिक संदीप यादव और इंसारुल अंसारी के बीच दो दिन पहले विवाद हुआ था.एक पक्ष का आरोप है कि रविवार की सुबह संदीप यादव गांव में बाइक से पहुंचा और खेल रहे बच्चे को लात से मार दिया. विरोध करने पर चाकू से हमला कर इंसारुल और उसकी भाभी अजीमा को घायल कर दिया.
सभी घायल सदर अस्पताल के ईमरजेंसी वार्ड में भर्ती
वहीं, दूसरे पक्ष से संदीप यादव का आरोप है कि बाइक से जादोपुर बाजार से घर आ से रहे थे.रास्ते में इंसारुल अंसारी, साबिर मियां, मंसूर मियां समेत अन्य लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी. और चाकू से हमलाकर एक पैर को तोड़ दिया.परिवार के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल के ईमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया.
जानें मामले पर एसडीपीओ ने क्या कहा
घटना के बाद दोनों पक्ष में पुलिस को सूचना देने के बाद विलंब से पहुंचने की बात कही.वहीं, घायलों का बयान दर्ज करने के लिए सदर अस्पताल में पहुंचे सदर एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि दोनों पक्ष से तीन लोग जख्मी हुए हैं.पुलिस दोनों पक्ष के घायलों के बयान पर अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है.एसडीपीओ ने कहा कि गांव में स्थिति पूरी तरह सामान्य है.मामला दो परिवारों के बीच आपसी रंजिश का है.
4+