पलामू(PALAMU): सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार नक्सलियों के खात्मे को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से नक्सलियों की कमर टूट गई है. जंगल छोड़ नक्सली भागे-भागे फिर रहे हैं. पलामू को कभी नक्सलियों का गढ़ कहा जाता था. लेकिन अब सुरक्षा बलों की कार्रवाई से पलामू नक्सल मुक्त होने के कगार पर है. सुरक्षाबलों के अभियान के डर से कुख्यात उग्रवादी सब जोनल कमांडर जय प्रकाश ने सुरक्षा बलों के सामने हथियार डाल दिया है. कभी जय प्रकाश नक्सली दस्ते में AK-47 ले कर घूमता था. लेकिन अब मुख्य धारा में लौट कर खुले में सांस ले सकेगा. जय प्रकाश के आत्म समर्पण को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.
हुसैनाबाद और आस पास के इलाके में था आतंक
JJMP उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर जय प्रकाश चैनपुर के डोकरा का रहने वाला है. JJMP छोड़ पलामू पुलिस कप्तान और CRPF 134 बटालियन के अधिकारियों के समक्ष आत्म समर्पण किया है. जय प्रकाश का आतंक पलामू के हुसैनाबाद और आस पास के इलाके में था. उग्रवादी रहते हुए कई घटनाओं को अंजाम दिया है. आत्मसमर्पण के दौरान उसने पुलिस को संगठन के बारे में कई जानकारियां भी दी है. इस जानकारी पर पुलिस अब नक्सलियों के खात्मे को लेकर प्लान तैयार कर रही है. जय ने बताया कि संगठन अब खत्म होने के कगार पर है.
उग्रवादी जय प्रकाश छुट्टी पर अपने घर चैनपुर आया हुआ था. इसी दौरान वह CRPF के अधिकारियों के संपर्क में आया. CRPF के अधिकारियों ने उग्रवादी जय प्रकाश को आत्मसमर्पण के बारे में प्रेरित किया. अब जय प्रकाश को नई दिशा के तहत उसे कई लाभ मिलेगा.
4+