रांची (RANCHI): लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जेजेएमपी के एरिया कमांडर सत्येंद्र उरांव उर्फ अभिमन्यु उर्फ मामा ने आत्मसमर्पण कर दिया. सत्येंद्र उरांव ने आज गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण किया. बता दें कि 27 वर्षीय सत्येंद्र उरांव पलामू जिला के पांकी थाना क्षेत्र स्थित ईरगू गांव का रहने वाला है.
सत्येंद्र उरांव ने पुलिस को बताया कि 29 सितंबर 2021 को नावाडीह के जंगल में जेजेएमपी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में अन्य उग्रवादियों के साथ शामिल था. बता दें कि इस मुठभेड़ में झारखंड जगुवार के डिप्टी कमाडेंट राजेश कुमार शहीद हो गये थे. सत्येंद्र उरांव ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई हरदयाल उरांव भी जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य था. जिसको पुलिस ने वर्ष 2019 में एनकाउंटर में मारा गिराया था. जिसके बाद से ही वह जेजेएमपी से जुड़ गया था.
दो मामले दर्ज
सत्येंद्र उरांव के उपर लातेहार थाना में कांड संख्या-236/21, 29 सितंबर 2021, धारा 147/148/14 153/307/302/120 बी.भा.द.वि. 25 (AA) 10/16 यूएपीए एक्ट, 27 आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज है. वहीं मनिका थाना में कांड संख्या संख्या-16 / 22, 7 फरवरी 2022, भा.द.वि. की धारा 147/148/149/307, 27 आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज है. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन व सीआरपीएफ के 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश शर्मा और द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया के समक्ष सत्येंद्र उरांव ने आत्मसमर्पण किया.
4+