जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के बर्मामाइंस पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने मोबाइल छिनतई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज़ दिया है. इन आरोपियों के पास से सात मोबाइल और एक बुलेट बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है. दोनों अपराधी नये गिरोह जैसा महौल बना रहें थे उसी समय पुलिस ने इन दिनों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग नया छिनतई गिरोह बना रहे थे
एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 30 मार्च को बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड के पास इन बुलेट सवार युवकों ने मोबाइल छिनतई की घटना अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई. टाइगर मोबाइल, गश्ती और पीसीआर के सिपाहियों ने बुलेट सावर लड़कों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.उसी क्रम में दोनों को पकड़ा और पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग नया छिनतई गिरोह बना रहे थे, 15 दिनों में इन लोगों ने कुल 7 मोबाइल फोन की छिनतई की थी.
दोनों आरोपी में एक बिरसानगर का तो दुसरा टेल्को का रहने वाला है
इन दोनों आरोपियों को बर्मामाइंस थाना की पुलिस ने बर्मामाइंस के पोस्ट ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी में एक बिरसानगर का रहने वाला संदीप दास तो दुसरा टेल्को थाना क्षेत्र के महानंद बस्ती का रहने वाला अभी सिंह उर्फ यशदीप सिंह है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+