जमशेदपुर डिमना लेक के पास कार व स्कूटी में जोरदार टक्कर, लोयला स्कूल के 11वीं के एक छात्र की मौत, एक घायल

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना लेक के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां कार व स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें लोयला स्कूल के 11वीं के छात्र राज चौहान की दर्दनाक मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
बताया जा रहा है कि एक कार ने राज चौहान की स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे राज चौहान और उसका साथी गहरी खाई में जा गिरे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इस मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को टीएमएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राज चौहान को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में स्कूटी सवार दूसरे युवक का पैर टूट गया है, जिसका इलाज टीएमएच में जारी है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया है और जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
4+