पलामू में पति ने पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट फिर खुद भी दे दी जान

पलामू (PALAMU): पलामू में आपसी झगड़े ने एक परिवार को खत्म कर दिया. यहां एक 30 वर्षीय युवक ने पहले अपनी 28 वर्षीया पत्नी की हत्या की और उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. एक ओर जहां पत्नी का शव घर से बरामद किया गया तो वहीं पति का शव घर से 1 किमी दूर पाया गया है. मामला नावाबाजार थाना के इटको गांव के बरारी टोले का है.
बता दें कि, गुरुवार की रात करीब 10 बजे दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद देर रात करीब 1 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया. सुबह जब शव के पास उनकी बेटी रोने लगी तो आसपास के लोग आवाज सुनकर घर पहुंचे. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि दोनों किराए के मकान में रहते थे. युवक किसी निजी कंपनी में काम करता था. दोनों की एक बेटी भी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच मेन जुटी हुई है.
4+