टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के हजारिबाग में कुछ दिनों पहले बिना सिर का धड़ जंगल में बरामद किया गया था. इस मामले में हजारिबाग पुलिस ने बिहार से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें मृतक के बड़े भाई और भाभी समेत दो लोग शामिल है. फिलहाल बताया जा रहा है कि संपत्ति के लालच में उन्होंने अपन भाई की हत्या की है.
शव के टुकड़ों को झारखंड में फेंका
बता दें कि 9 जुलाई को एनएच 33 के नेशनल पार्क गेट के समीप जंगल के पास बिना सिर का धड बरामद किया गया. जिसके कुछ दिनों बाद 11 जुलाई को पदमा थाना क्षेत्र के केवटा नदी पुल पर एक सिर बरामद किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने पाया कि दोनों टुकड़े बिहार औरंगाबाद के भीम सिंह का है. शव की पहचान करने के बाद हजारिबाग के इचाक पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने गुरूवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. जिसमें मृतक का भाई-भाभी समेत दो अन्य आरोपियों को पूछताछ कर जेल भेज दिया गया.
संपत्ति की लालच में की हत्या
पूछताछ में मृतक के भाई ने बताया कि संपत्ति की लालच में 8 जुलाई की रात गला रेत कर भीम सिंह की हत्या कर दी थी. जिसके बाद सभी ने मिलकर चारों ने शव को बिहार से लेकर झारखंड आए और हजारिबाग के इचाक में धड़ को जंगल में फेंक दिया. जबकि सिर को पदमा के केवटा नदी में फेंक दिया. ताकि पुलिस को गुमराह कर सके.
4+