टीएनपी डेस्क (TNP DESK): स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से पुलिस पदों की घोषणा कर दी है. बात झारखंड की करें तो इस बार झारखंड के सात पुलिस के जवानों को वीरता पदक से नवाजा जाएगा. वहीं इस लिस्ट में सबसे पहला नाम गढ़वा के एसपी दीपक पांडेय का है. उनके साथ छह और पुलिसकर्मी है, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा.
भाकपा माओवादियों से हुई मुठभेड़ में मिली थी सफलता
आपकों बता दें कि गढ़वा जिले के एसपी दीपक पाण्डेय को उनके बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के लिए गृह मंत्रालय ने नामित किया है. उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2022 मे भाकपा माओवादियों से हुई मुठभेड़ के बाद मिली सफलता के लिए मिला है. जब वे लोहरदगा में एएसपी अभियान के तौर पर पदस्थापित थे. तब 29 दिसंबर 2022 को उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी की भाकपा माओवादियों का एक दस्ता लोहरदगा जिले के बुगड़ू थाना क्षेत्र के कोरगो के जंगल में है. इसी सूचना के आधार पर एएसपी अभियान के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और सीआरपीफ के साथ भाकपा माओवादी के रविंद्र गांझु के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसके एक सब ज़ोनल कमाण्डार चंद्रभान पाहन की मुठभेड़ मे मौत हुई थी, जबकि दूसरा सबजोनल कमांडर गोविन्द ब्रिजिया को पकड़ा गया था.
गढ़वा एसपी समेत छह पुलिसकर्मी जिन्हें मिलेगा वीरता पदक
इन 11 पुलिसकर्मियों और पदाधिकारी को सराहनीय सेवा पदक से किया जाएगा सम्मानित
4+