दुमका(DUMKA):1 अप्रैल को मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाता है. दुनिया इसे अप्रैल फूल के नाम से जानती है.इस दिवस को हास परिहास का सिलसिला वर्षों से चला आ रहा है, लेकिन इस वर्ष झारखंड की उपराजधानी दुमका में एक फर्जी माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने दुमका और देवघर के विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों लोगों को ऐसा मूर्ख बनाया, जिसे पीड़ित ताउम्र याद रखेंगे.MSM माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड नामक फर्जी कंपनी द्वारा इन लोगों को मूर्ख बनाने की तैयारी लगभग एक महीने से की जा रही थी.
फर्जी माइक्रो फाइनेंस कंपनी महिलाओं को लूटा
दरअसल दुमका नगर थाना के दुधानी स्थित डोम पाडा में सुमन कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने अपने आप को MSM माइक्रो फाइनेंस का ब्रांच मैनेजर बताकर रहने के लिए एक मकान किराए पर लिया.उसने अपना आधार कार्ड दिया उस पर सुमन कुमार सिंह, पुत्र- शंभु सिंह, वार्ड नं 05, गांधी पथ, सहरसा, बिहार लिखा है.घर के आगे कंपनी का बैनर भी लगा दिया. धीरे धीरे इसके एजेंट ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूमकर भोली भाली महिलाओं को 60 हजार रुपया लोन देने का लालच दिया.इसके लिए प्रत्येक सदस्य से 3110 रुपया लेकर उसे रसीद भी थमा दिया. प्रत्येक सदस्य को महिलाओं का ग्रुप बनाने और प्रत्येक सदस्य से 3110 रुपया लेकर कंपनी के संचालक के खाते में जमा करने को कहा गया. महज 3110 रुपया जमा कर 60 हजार लोन के चक्कर मे ग्रामीण महिलाएं फंस गई.इसका नेटवर्क इतना तेजी से फैला कि ना केवल दुमका जिला बल्कि देवघर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र की ग्रामीण महिलाएं सदस्य बनकर 3110 जमा कर बैठी. कोई नकद तो कोई गोलू कुमार नामक कर्मी के एकाउंट में ऑन लाइन रुपया जमा कर बैठी. आपको बताये कि सैकड़ों लोगों को लोन देने के नाम पर MSM नामक फर्जी माइक्रो फाइनेंस कंपनी से जोड़ने के बाद सभी को एक अप्रैल को दुमका जिला कार्यालय बुलाया गया। बताया जा रहा है कि लगभग 5 सौ से ज्यादा सदस्य 1 अप्रैल को लोन लेने दुमका के दुधानी स्थित डोमपड़ा में MSM माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पहुचे थे। लेकिन वहां पहुचने पर कार्यालय में ताला जड़ा था.घर के बाहर लगे कंपनी का पोस्टर भी गायब था। नजारा देख लोग समझ चुके थे कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं.लोगों ने कंपनी के उन कर्मियों को फोन लगाना शुरू किया जिनके पास रुपया जमा किए थे.पहले तो मोबाइल पर कॉल हुआ और सामने वाले ने रिसीव कर कहा कि जो करना है कर लें, उसके बाद सभी कर्मी का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
थक हार कर ठगी की शिकार महिलाएं नगर थाना पहुंची. जिसमे दुमका जिला के शिकारीपाड़ा, सरैयाहाट, जरमुंडी, देवघर के सोहराय ठाढ़ी, सारवां सहित विभिन्न थाना क्षेत्र की महिलाएं शामिल है.महिलाओं द्वारा नगर थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं इस बाबत नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने कहा कि आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए संबंधित थाना को अग्रसारित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में ठगी की घटना हुए है मामला उसी थाना में दर्ज होगा.इस तरह देखा जाए तो फर्जी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के बहाने शातिर सुमन कुमार सिंह ने सैकड़ों महिलाओं को अप्रैल फूल बना डाला.आए दिन माइक्रो फाइनेंस के नाम पर ठगी का मामला उजागर होने के बाबजूद सैकड़ों महिलाएं एक बार फिर ठगी की शिकार हो गयी.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+