टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में अप्रैल महीने की शुरुआत में ही गर्मी का सितम लोगों का जीना मुहाल कर रहा है, लोग दिन में हो रही तेज धूप के कहर से परेशान है, तो वहीं लगातार अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.वहीं किसी किसी जिलों में हल्की फुल्की बारिश से लोगों का थोड़ी राहत मिल रही थी, तो वहीं अब आज से कई दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, वहीं दोपहर के समय चल रही लू लोगों को घर में दुबकने पर मजबूर कर रही है.
आज झारखंड में बारिश की कोई संभावना नहीं है
वहीं आज के मौसम की बात करें , तो आज राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है, वहीं दोपहर में राज्य के लगभग सभी जिलों में कड़क धूप खिलेगी, वहीं अधिकतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखी जायेगी, वहीं आज के मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि फिलहाल राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में पूरी तरह से कमजोर पड़ चुका है, जिसकी वजह से राज्य के मौसम में फिलहाल किसी भी बदलाव की संभावना नहीं है,जिसकी वजह से आज राज्य के किसी जिले में बारिश नहीं होगी.
आज से राज्य में लू को लेकर अलर्ट जारी
वहीं मौसम विभाग की माने तो राज्य में चल रही गर्म हवा लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है, जिससे लोगों को बचने की जरुरत है, राज्य में हीटबेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है, क्योंकि शुरुआत में चलनेवाली गर्म हवाएं खास कर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है, जिसकी वजह से बच्चे वायरल बुखार, खांसी और सर्दी के शिकार हो जाते है,इसलिए लोगों को सचेत करने के लिए अलर्ट किया गया है.
इन तीन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
आज यानी मंगलवार के मौसम की बात करें, तो आज राज्य का मौसम ड्राई ही रहेगा,आज पूरे दिन तेज धूप खिलेगी, जिससे अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की जायेगी,वहीं आज राज्य का अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री रहने की संभावना है.जिससे दोपहर के समय लोगों को गर्मी से हाल बेहाल हो जायेगा, वहीं हीटबेव को देखते हुए राज्य के तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमे पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला शामिल है.
4+