रांची(RANCHI): मांडर स्थित शंकर एंड संस ज्वेलर्स में अपराधियों ने दिन दहाड़े हथियार का भय दिखलाकर करीबन 60 लाख की लूट कर ली. दोपहर करीबन ढाई बजे तीन बाइक सवार अपराधियों ने मजह 10 मिनट के अन्दर ही इस वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद बड़े आराम से चलते बने. सभी अपराधी हेलमेट पहने हुए थें, जिसके कारण अब तक उनकी पहचान नहीं हो पायी है. घटना के कई घंटों के बाद भी पुलिस अभी उनकी पहचान के हाथ पैर मार रही है.
राजधानी रांची में G-20 की बैठक को लेकर अलर्ट पर एजेंसिया
यह स्थिति तब है जब राजधानी रांची में G-20 की बैठक की तैयारियां पूरे जोर पर है. कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर राज्य के आला अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग चल रही है. सुरक्षा से जुड़े एक-एक बिंदु की बारीकी से जांच किये जाने का दावा किया जा रहा है. NSG और CISF जवानों की तैनाती की बात भी सामने आयी है.
छोले-पकौड़े और फेरीवालों को सड़कों से हटाया जा रहा
हालत यह है कि पूरे शहर में सुन्दरता ड्राइव चलाया जा रहा है, नगर निगम टीम सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने में पसीना बहा रही है. छोले-पकौड़े और फेरीवालों को सड़कों से हटाया जा रहा है. उनकी रोजी-रोटी पर आफत बनी हुई है. लेकिन बावजूद इसके इन सारी तैयारियों को धत्ता बतलाते हुए अपराधियों के द्वारा सरेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
देखिये, अपराधियों के कारनामें
बात सिर्फ मांडर लूट की नहीं है, पिछले एक हफ्ते में अपराधियों ने अपने दुस्साहस से राज्य की कानून व्यवस्था को गंभीर चुनौती पेश किया है. सोना व्यवसायी से लूट के पहले अपराधियों ने मांडर में ही एक आईआरबी की महिला जवान को गोली मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था. दावा किया जाता है कि यह गोलीबारी आपसी रंजिश में चली थी. अभी चंद दिन पहले ही अपराधियों ने कांटाटोली चौक पर स्थित मंगल टॉवर में एक नाबालिग को ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. नाबालिग अपने घर से नामकुम से आपसी विवाद में घर से नाराज होकर अपने बहन के घर मांडर जा रही थी, इस बीच अकेला पाकर अपराधियों ने उसके साथ गैंग रेप किया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
इधर, बेड़ो में एक तीस वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या तब कर दी गयी जब वह घर में सोया हुआ था. आज तक पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर पायी है.
राजधानी रांची में अपराधी कितने बेलगाम है, इसकी एक बानगी अरगोड़ा थाना की घटना है, जहां थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर अपराधियों ने दिन दहाड़ें फायरिंग की और आराम से चलते बने.
साफ है कि पुलिस विभाग के तमाम दावों के विपरीत अपराधियों में पुलिस का भय नहीं दिख रहा, राजधानी रांची की पुलिस अपना रसूख कायम नहीं कर पा रही है.
अपराधियों के हौसले पर अंकुश लगाना नये डीजीपी अजय भटनागर के सामने बड़ी चुनौती
इस हालत में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या राजधानी रांची की पुलिस G-20 की बैठक के पहले अपराधियों में अपना रसूख कायम कर पायेगी, नये डीजीपी अजय भटनागर के सामने यह एक बड़ी चुनौती होगी.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+