पहले लव मैरिज...फिर पड़ोसी से प्यार और फिर लंदन से पति को बुलाकर कर दिए 15 टुकड़े

टीएनपी डेस्क (TNP DESK): पहले लव मैरिज...फिर पड़ोसी से प्यार और फिर लंदन से पति को बुलाकर लिख दी गई उसकी मौत की कहानी...उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसी ही खौफनाक घटना सामने आई है. जहां एक पत्नी ने पहले अपने पति को लंदन से बुलाया और फिर अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इसके बाद पति की डेडबॉडी को बाथरूम में ले जाकर उसके शरीर के 15 टुकड़े किए और उन टुकड़ों को एक प्लास्टिक के जार में भरकर सीमेंट के घोल से जमा दिया. पत्नी और उसके प्रेमी की हिम्मत यहीं नहीं टूटी. दोनों परिवार व पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए मनाली-शिमला ट्रिप पर चले गए. जहां से पत्नी अपने पति के फोन से लगातार 12 दिनों तक सोशल मीडिया पर स्टेटस भी अपलोड करती रही. जिससे परिवार वालों को लगे की वे घूम रहे हैं.
ये खौफनाक घटना मेरठ के ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र के इंदिरानगर मास्टर कॉलोनी की है. जहां 4 मार्च की रात लंदन से लौटे मर्चेन्ट नेवी सौरभ कुमार की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी व उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मनाली घूमने चले गए. वहीं, इस घटना का खुलासा तब हुआ जब सौरभ का भाई राहुल उसके घर पहुंच गया और अपनी भाभी मुस्कान को उसके प्रेमी साहिल के साथ घूमते हुए देख लिया. ऐसे में जब राहुल ने अपनी भाभी से भाई के बारे में पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे सकी. घर से बदबू भी आ रही थी. ऐसे में जब राहुल ने शोर मचा दिया और पड़ोसी उसके घर में इकट्ठा हो गए. पुलिस को सूचना दी गई. जब पुलिस आई तलाशी हुई तो फिर सौरभ की हत्या का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस कस्टडी में ले गई. जहां दोनों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया.
बता दें कि, सौरभ मर्चेन्ट नेवी में था और लंदन में उसकी पोस्टिंग थी. मुस्कान और सौरभ ने 2019 में लव मैरिज की थी. दोनों की एक 5 साल की बेटी भी है. सौरभ ज्यादातर लंदन में ही रहा करता था. ऐसे में कॉलोनी में ही रहने वाले साहिल शुक्ला और मुस्कान की नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. लेकिन साहिल मुस्कान पर शादी के लिए दबाव बनाने लग गया. जिसके बाद दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने का प्लान बनाने लगे. सौरभ की हत्या की कहानी के लिए मुस्कान ने अपना जन्मदिन का बहाना चुना. जन्मदिन मनाने के बहाने से मुस्कान ने सौरभ को लंदन से वापस मेरठ बुलाया, जो हुआ भी.
सौरभ 24 फरवरी को अपनी पत्नी व बेटी के जन्मदिन को मनाने के लिए लंदन से वापस अपने घर मेरठ आया था. 25 फरवरी को उसकी पत्नी मुस्कान का जन्मदिन था तो वहीं 28 फरवरी को उसकी 5 साल की बेटी का जन्मदिन. दोनों के जन्मदिन को सौरभ ने धूमधाम से मनाया. लेकिन उसे इस बात की भनक नहीं थी की अब उसकी जिंदगी के कुछ ही दिन बचे हैं. 4 मार्च की रात को सौरभ के खाने में नशे की दवा मिला दी गई. जिसे खाते ही सौरभ गहरी नींद में सो गया. सौरभ के सोते ही उसकी पत्नी मुस्कान ने उसके सीने पर धारदार चाकू से वार कर दिया. इसके बाद उसकी डेडबॉडी को बाथरूम ले गए और 15 टुकड़े कर जार में भरकर सीमेंट से जमा दिया. जिसके बाद मुस्कान ने अपनी बेटी को मायके भेज दिया और अपने प्रेमी के साथ मनाली घूमने चली गई. जहां दोनों ने शादी भी कर ली.
4+