बिहार विधान मंडल के सभी माननीय को मिलेगा आवास के लिए जमीन,विधान परिषद मे सभी सदस्यों ने की मांग

पटना(PATNA):पटना में बिहार विधान मंडल के सभी माननीय को आवास के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लेकर विधान परिषद में 21 सदस्यों ने सवाल उठाया.जिसके बाद सभी विधान परिषद के सदस्यों ने एक साथ खड़ा होकर मांग शुरू कर दी.बिहार विधान मंडल के अधिकतर वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों को सदस्यता अवधि समाप्त के बाद एक अदद छत व्यवस्था के लिए पहले को - ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी द्वारा भूमि आबंटन करने को लेकर पक्ष - विपक्ष एकमत से खड़े होकर नगर विकास मंत्री से भूखंड का अनुरोध किया. इसका समर्थन विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि इसके लिए विजय चौधरी को इसके लिए अधिकृत करते हुए सभी सदस्यों से कहा कि इनसे मिलकर पूर्ण सहमति से पहल करने को कहा.
पढ़ें सहकारिता मंत्री ने क्या कहा
सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि इसपर गंभीरता से कहा कि जमीन की उपलब्धता की संभावना को तलाश करके मुख्यमंत्री से मिलकर मांग को पूरा करने का काम करेंगे.इसपर सभापति से पक्ष - विपक्ष पांच सदस्यों को नामित करने का अनुरोध किया.सभापति ने इस मामले को भावनात्मक बताते हुए हर सप्ताह समीक्षा करके आगे बढ़ने की बात कही.इसपर सभी सदस्य मेज थपथपाते हुए एक स्वर में समर्थन किया.
4+