बेखौफ अपराधियों का तांडव, अस्पताल में घुसकर संचालिका पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, किसी को भी नहीं लगने दी भनक, मौत

पटना(PATNA): बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. यहां एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने एक अस्पताल में घुसकर अस्पताल की संचालिका को गोलियों से भून दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए हैं. वहीं, संचालिका की मौके पर ही मौत हो गई.
मामला पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के समीप एशिया हॉस्पिटल का है. जहां एशिया हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. सुरभि राज के चैंबर में घुसकर अपराधियों ने संचालिका पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. संचालिका पर अपराधियों ने 6-7 गोलियां चलाई हैं. वहीं, अस्पताल में गोली चलने की किसी को भनक तक नहीं लगी. अपराधियों ने साईलेंसर लगी पिस्टल से फायरिंग की थी.
वहीं, घटना कि सूचना मिलते ही अगमकुआं थाना सहित पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, सिटीएसपी पूर्वी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के आधा दर्जन खोखे बरामद किए हैं. घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वाड टीम के माध्यम से छानबीन शुरू कर दी गई. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालना शुरू कर दिया है. घटना की पुष्टि करते हुए सिटीएसपी पूर्वी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4+