पटना(PATNA): राजधानी पटना में बीती रात शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की बोर्ड कालोनी स्थित उर्जा स्टेडियम के पास बुधवार को लगभग साढ़े 12 लूटपाट के दौरान अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने चार लोगों को गोली मार दी. जिन्हें गंभीर अवस्था में पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि बोरिंग रोड चौराहा स्थित मगध बॉयज हॉस्टल की संचालिका मीरा अपने हॉस्टल के चार स्टाफो के साथ बाइक पर बोरिंग रोड शिवपुरी होते हुए एजी कॉलोनी की तरफ से घर की तरफ जा रहे थे. तभी नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने उर्जा स्टेडियम गेट नंबर दो के पास उन्हें ओवरटेक कर रोका और लूटपाट करने का प्रयास किया. जिसका तमाम स्टाफों ने विरोध किया. जिसके बाद अपराधियों ने चार लोगों को गोली मार दी.
आनन फानन में सभी को भेजा गया अस्पताल
इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. वहीं सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं और आनन फानन में सभी को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुईहै. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस की गश्ती पर बड़ा सवाल?
राजधानी पटना में अपराधियों द्वारा लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं। लेकिन पुलिस के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. ये कही न कही पुलिस की कार्यशैली एक बडा पश्न चिन्ह?
राजधानी में एक महीने पांच बड़ी घटनाएं
राजधानी पटना में बीते दिनों हत्या की घटनाओं में काफी वृद्धि देखी जा रही हैं,जिस पर अंकुश लगाना पटना पुलिस के लिए एक बडा चैलेंज साबित हो रहा हैं. हाल की बड़ी घटनाओं का जिक्र करें तो...
4+