टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नशा मुक्त भारत अभियान बनाने की दिशा में भारत सरकार की ओर से गंभीर प्रयास हो रहे हैं. देश के 272 जिलों को इसके लिए चिन्हित किया गया है. वैसे इस दिशा में प्रयास 2020 से ही शुरू हो गए हैं. ताजा जानकारी के अनुसार भारत सरकार एक बार फिर से इस दिशा में जोरदार तरीके से प्रयास शुरू कर दी है. गुरुवार से देश में 25 नशा मुक्त भारत अभियान केंद्र की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिए हैं. भारत सरकार चाहती है कि देश में युवाओं को नशा से दूर रखा जाए. देश में 500 विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से यह काम चल रहा है. आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ सकती है. भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन यह अभियान चल रहा है. 9 फरवरी से 25 और केंद्र का शुभारंभ हो रहा है. भारत सरकार उन समस्याओं की ओर भी देख रही है. इसके तहत देश में नारकोटिक्स टेररिज्म का खतरा भी है. पिछले 2 साल में मादक पदार्थों की विदेशों से तस्करी चिंता बढ़ा रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देश के विभिन्न हिस्सों में एंट्री प्वाइंट पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए हैं.
4+