जमीन की लालच में बड़े भाई ने ले ली छोटे भाई की जान, चाकू गोदकर कर मार डाला

साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के मिर्ज़ाचौकी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीन को लेकर एक बड़े भाई ने ही अपने छोटे भाई को चाकू से मारकर मौत के घाट उतार दिया है. घटना तालेडीह गांव की है. वहीं, घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इधर, मृतक की पत्नी हंजी सोरेन ने पुलिस को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि परगना मरांडी ने ज़मीन हड़पने की नियत से अपने ही छोटे भाई शारू मरांडी की हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि परगना मरांडी ने मेरे पति शारू मरांडी के पेट में चाकू गोद कर उसकी हत्या कर दी है. मृतक की पत्नी का कहना है कि परिवार का भरण-पोषण शारू मरांडी करता था. मृतक अपने पीछे पत्नी व एक पुत्र मुकेश मरांडी को छोड़ गया है.
वहीं, घटना को लेकर मिर्ज़ाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने अपने वरीय अधिकारी को इस बारे में बताया. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंच कर गांव की नाकाबंदी की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
4+