BIG UPDATE: आईआईटी-आईएसएम के दस बच्चे सिक्किम में हुए घायल, पढ़िए कैसे हुई दुर्घटना


धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के आईआईटी आईएसएम के 10 छात्रा-छात्राओं के घायल होने की सूचना धनबाद पहुंची है. वह सभी एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए है. यह दुर्घटना शनिवार की रात हुई है. सभी बच्चे MBA फर्स्ट ईयर के बताएं जाते है. दरअसल, शनिवार की रात सिक्किम में सड़क दुर्घटना में घायल हुए है. यह दुर्घटना रात करीब 9:30 बजे हुई है.
सभी बच्चे वहां एक छोटी गाड़ी घूमने के लिए भाड़े पर ली थी. वाहन में दस बच्चे ही सवार थे.लाचुंग से गंगटोक जा रहा वाहन सड़क के नीचे खाई में गिर गया. जिससे यह दुर्घटना हुई. सभी बच्चे सुरक्षित है. कुछ का इलाज लोकल अस्पताल में कराया गया. चालक भी घायल बताया गया है. होली के 3 दिन की छुट्टी में बच्चे घूमने गए थे और हादसा हुआ. वाहन सड़क से लगभग 100 फ़ीट निचे गिरा है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+