मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): बिहार के मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक टेम्पो से आठ बोरा एडमिट कार्ड बरामद किया गया है. दरअसल, एक अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी बंद होने के बाद यूनिवर्सिटी थाना के पुलिस की नजर एक टेम्पो पर पड़ी. संदिग्ध स्थिति में सामान लदा बोरा देखकर पुलिस ने टेम्पो चालक से पूछताछ की. जिसके बाद टेम्पो चालक से संतोषप्रद जबाब नहीं मिलने पर पुलिस ने बोरा खोलकर देखा तो उसमें एडमिट कार्ड की सेकेंड कॉपी भरी पड़ी थी.
वहीं, मामले को लेकर डीएसपी नगर सीमा देवी ने बताया कि एक अप्रैल को यूनिवर्सिटी थाना की पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक टेम्पो को रोका. उस टेम्पो पर बोरे में भरकर एडमिट कार्ड की सेकेंड कॉपी रखी हुई थी. जिसकी एक कॉपी छात्रों को दे दी जाती है. पुलिस ने टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में यूनिवर्सिटी कर्मी की संलिप्तता होने की आशंका जताई जा रही है.
4+