सीएम की काफिले में शामिल होगी टोयटा कैमरी, चीफ सेक्रेट्ररी भी करेंगी स्कोडा सुपर्ब की सवारी

रांची (RANCHI) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कारकेड में एक और गाड़ी शामिल होगी. प्रशासी पदवर्ग समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. जिसमें सीएम के काफिले में टोयटा कैमरी को शामिल करने की अनुशंसा की गई. इस बैठक में झारखंड की चीफ सेक्रेटरी अल्का तिवारी के लिए भी स्कोडा सुपर्ब की अनुशंसा की गई. उनके काफिले में दो महिन्द्रा बोलेरो न्यू टॉप मॉडल को भी शामिल करने का फैसला लिया गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) में प्रोटोकॉल कार्य के लिए टोयोटा वेलफायर वाहन खरीदा जाएगा. प्रशासी पदवर्ग समिति ने इस वाहन की भी खरीद की अनुशंसा की है. इस समिति के अध्यक्ष मुख्य सचिव हैं, जबकि सदस्य के रूप में कार्मिक सचिव, विकास आयुक्त, वित्त सचिव और योजना विकास के सचिव सदस्य हैं.
जेम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी वाहनों की खरीद
सभी वाहनों की खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा. यदि वाहन जेम पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है, तो वित्त विभाग द्वारा अधिसूचित झारखंड प्रोक्योरमेंट ऑफ गुड्स एंड सर्विस मैनुअल (Jharkhand Procurement of Goods and Service Manual) में निहित प्रावधानों के तहत नियमानुसार वाहन क्रय किया जाएगा.
पुराने वाहनों की होगी नीलामी
प्रशासी पदवर्ग समिति की बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फ्लीट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले BMW 520D की नीलामी की जाएगी, और ऐसे सभी वाहन जो निरस्तीकरण योग्य हैं, उन्हें निरस्त कर नीलाम किया जाए तथा नीलामी की धनराशि राजकोष में जमा कराई जाए.
4+