सुबह-सुबह बाढ़ जेल में रेड से हड़कंप, पढे क्यों की गई छापेमारी


बाढ़(BARH):आज सुबह उपकारा बाढ़ औचक छापामारी किया गया. छापेमारी कार्य लगभग एक घंटे तक चला.इस दौरान उपकारा बाढ़ के सभी आठ वार्डों (महिला वार्ड सहित) का सघन तलाशी लिया गया.जिससे पुरे जेल में हंगामा मच गया.हलांकी छापेमारी के दौरान जेल से कोई भी समान बरामद नहीं हुआ है.
पढे क्यों की गई छापेमारी
इस छपेमारी में एसडीएम आशीष कुमार, तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाढ़-1, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाढ़-2, कार्यपालक दंडाधिकारी, बाढ़, अंचल अधिकारी, बाढ़,आदि के नेतृत्व में पंडारक, अथमलगोला, थानाध्यक्ष, बाढ़, थानाध्यक्ष, मोकामा, एवं सकसोहरा थानाध्यक्ष के साथ साथ लगभग 50 पुलिस बल के जवान साथ पहुंचे.छापेमारी किस उद्देश से किया गया इसका पता अब तक नहीं चल पाया है.
4+