अवैध संबंध के चक्कर में कलयुगी मां ने 10 साल की बेटी के साथ कर दिया कांड, फिर कोर्ट ने सुनाई ये खौफनाक सजा


अररिया(ARRAIYA):मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया में सबसे पवित्र माना जाता है कहा जाता है कि एक मां दुनिया में सभी की दुश्मन बन सकती है लेकिन अपने बच्चों के लिए दुश्मन नहीं बनती, लेकिन कलयुग के इस दौर में मां बच्चे का रिश्ता भी कलंकित हो रहा है जहां एक मां ने अवैध संबंध के चक्कर में अपनी ही 10 साल की बेटी की हत्या कर दी थी.इस मामले में कोर्ट ने अब मां को खौफनाक सजा सुनाई है.
पढे कहां का है पूरा मामला
अररिया के नरपतगंज में 10 जुलाई 2023 को एक कलयुगी माँ ने अपनी हीं बेटी की निर्मम हत्या कर दी थी.आज अररिया सिविल कोर्ट में एडिजे चतुर्थ रवि कुमार की अदालत ने माँ को अपनी मासूम बेटी की हत्या का दोषी बताते हुए फाँसी की सजा सुनाई, इसके साथ हीं कोर्ट ने माता शब्द को कलंकित करार देते हुए अपने फैसले में 7 वर्ष सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
जुर्माना राशि नहीं देने पर 18 माह की अतिरिक्त सजा का भी आदेश
वहीं कोर्ट ने 201 भादवि के तहत 5 वर्ष सश्रम कारावास के साथ 10 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है. कोर्ट ने जुर्माना राशि नहीं देने पर 18 माह की अतिरिक्त सजा का भी आदेश दिया है.
4+