धनबाद(DHANBAD):कोयलांचल में फिर साबित हुआ कि एक सौ राजा के बराबर एक चोर को बुद्धि होती है. ऐसे ही एक चोर को जोरापोखर पुलिस ने बलियापुर के रंगा माटी से पकड़ा है. उसके पास से साढ़े चार लाख से अधिक नगदी, सोने के आभूषण, खाली लिफाफा पुलिस ने बरामद किया है. यह चोर कोई साधारण नहीं है, इसका नाम सूरज कुमार यादव पुलिस ने बताया है. पुलिस के समक्ष इसने 4 मामलों में खुद की संलिप्तता स्वीकार की है. एक मामला जोड़ापोखर थाना से है जबकि तीन मामले धनबाद से जुड़े हुए है. चोरी का तरीका और ढंग लीक से अलग हटकर था.
अलग ढंग के तरीके से करता था चोरी
शादी समारोह या रिसेप्शन पार्टी में जब लोग अपने आगंतुकों को रिसीव करने अथवा फुल एंजॉयमेंट करने में व्यस्त रहते थे, यह पीछे से पर्दा काटकर या अन्य ढंग से प्रवेश कर जाता था और गिफ्ट में मिले सामानों को वहां से गायब कर देता था. यह काम पिछले कई दिनों से वह कर रहा था. पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शादी या रिसेप्शन कार्यक्रम से सामान गायब हो रहे है. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि या काम सूरज कुमार यादव कर रहा है. पुलिस ने उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसके घर से 3 मोबाइल, सोने के आभूषण ,मंगलसूत्र, ₹483000 नगद ,गिफ्ट में दिए गए खाली लिफाफे 40 पीस बरामद किया है. सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने यह जानकारी दी और उसके द्वारा अब तक किए गए कृतियों का विवरण बताया.
घटनाओ का विवरण इस प्रकार है
सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि मोबाइल, जेवरात के अलावे कुल चार लाख तिरासी हजार नगद रुपये पुलिस ने बरामद किया है. यह भी बताया कि यह इसकी कोई पहली चोरी नही थी.सूरज कुमार यादव एक शातिर अपराधी है. तीन फरवरी 2023 को धनबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत रेलवे सामुदायिक भवन, रांगाटांड में चल रहे शादी के रिसेप्शन पार्टी से चोरी किये गये नगद रुपया तथा मोबाईल इसके पास से बरामद किया गया है. उसी दिन रेलवे अधिकारी विश्राम गृह में चल रहे रिसेप्शन पार्टी में पैसा से भरा लिफाफा, ज्वेलरी तथा एक मोबाईल की चोरी हुई थी, जिसमें लिफाफा का रुपया, ज्वेलरी बरामद किये गए है. 08 फरवरी 2023 को रात्रि में पीडब्लूडी डिवीज़न बिल्डिंग मैरिज हॉल में चल रहे शादी के रिसेप्शन समारोह में भी इसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
रिपोर्ट: संतोष, धनबाद
4+