देवघर:दो सगे भाई सहित 19 डिजिटल ठग गिरफ्तार, जंगल मे छिपकर करते थे ठगी

देवघर(DEOGHAR): देवघर पुलिस को एक बार फिर डिजिटल ठगों के एक बड़ा गैंग हाथ लग है.जिला के मोहनपुर स्थित स्टेडियम के झाड़ी और सारवां थाना के घोरपरास जंगल से डिजिटल ठगी करते 19 अपराधकर्मियों को रंगे हाथ दबोचा है.एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली गुप्त जानकारी पर दोनो जगह साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी की.इस दौरान मोहनपुर से 12 और सारवां से 7 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.इनमें से दो सगे भाई है.ये डिजिटल ठग जिला के सोनारायठाढ़ी,सारठ,खागा, पालाजोरी, मारगोमुण्डा, करौं, देवीपुर और कुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
इस तरह देते थे ठगी को अंजाम
सभी अपराधियों सरकारी योजना का लाभ,बैंक खाता बंद होने या upi पर कैशबैक देने का लालच देते हुए देश भर के लोगों को फ़ोन या व्हाट्सएप मैसेज भेजकर उनसे अहम जानकारी प्राप्त कर लेते थे फिर बड़ी चालाकी से उनके बैंक खाते से राशि उड़ा लेते थे.पुलिस ने इनके पास से 22 मोबाइल,36 सीम और 3 एटीएम बरामद की है.जप्त मोबाइल नंबर में सभी का ऑनलाइन शिकायत भी विभिन्न ऐप पर दर्ज है.पुलिस ने इनलोगों से अहम जानकारी प्राप्त कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दी है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+