सहरसा(SAHARSA):टेक्नॉलॉजी की वजह से लोगों की जिंदगी काफी आसान हो गई है, लेकिन जिन लोगों को इसको सही ढंग से इस्तेमाल करने की जानकारी नहीं है, उन लोगों का खाता एक मिनट में साईबर अपराधी खाली कर देते है.झारखंड का जामताड़ा जिला साइबर अपराध का गढ़ माना जाता है, लेकिन झारखंड के बाद अब बिहार में भी साइबर ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. जहां साइबर अपराध की बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है और लोगों की गाढ़ी कमाई को ठगा जा रहा है.ताजा मामला बिहार के सहरसा जिला शहर जहां पुलिस ने ठगी के नए मामले का खुलासा करते हुए मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
आपको बताये कि सहरसा पुलिस ने पांच साईबर अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा है.वहीं एक अपराधी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार साईबर के पास से भारी मात्रा में पासबुक, एटीएम कार्ड, स्वैप कार्ड, लेपटॉप सहित कई अन्य चीज बरामद किया गया है. पांचों साईबर अपराधी सहरसा जिला के ही रहनेवाले है. गिरफ्तार साईबर अपराधी के पास से एक चार चक्का वाहन, 24 डेबिट कार्ड, 2 स्वाइप कार्ड , 1 इंटरनेट कार्ड , 4 लैपटॉप , 31 चेक बुक, 6 आधार कार्ड , 1 आर सी , 23 पासबुक, 17 सीम कार्ड, 3 मोबाइल, 3 पेन कार्ड, 1 टैब , 2 मोहर , 1 क्रैडिट कार्ड ,24 प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना कार्ड, 1 वोटर आईडी कार्ड और 1 वीजा बरामद किया है.
एक साईबर अपराधी भागने में हुआ सफल
इस मामले पर एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक चार चक्का वाहन पर 6 साईबर अपराधी कहीं जा रहे है,जिसकी जांच के लिए डीएसपी और सदर थाना पहुंचे तो पुलिस को देखकर साईबर अपराधी गाड़ी लेकर भागने लगे, जिसको पुलिस ने ओवरटेक करके पकड़ लिया, वहीं इनके पास से भारी मात्रा में बैंक पासबुक, लेपटॉप, टैब, एटीएम कार्ड स्वैप कार्ड, सहित कई सामान बरामद किया है.
4+