पटना(PATNA): बिहार के लिए हर्ष फायरिंग अभिशाप बन गया है, इसकी वजह से आये दिन लोगों की जान जाती है, लेकिन फिर भी कोर्ट के आदेश के बाद भी लोग सुधरते नहीं है, और शादी विवाह जैसे खुशनुमा माहौल को गमगीन कर देते है. एक ऐसी ही दुखद खबर पटना से सामने आयी है, जहां पटना के एसकेपुरी थाना अंतर्गत बोरिंग रोड इलाके के गांधीनगर में लॉज में बर्थडे पार्टी के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में एक छात्र की गोली लगने से मौत हो गई है.
छात्र की पहचान छपरा निवासी 16 वर्षीय रिशु कुमार के रूप में हुई है
आपको बताये कि लॉज में छात्र के बर्थ डे का जश्न मनाया जा रहा था, तभी किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी, जिसमें छात्र को गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल छात्र को इलाज के लिए एसकेपुरी थाना अंतर्गत निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृत छात्र की पहचान छपरा निवासी 16 वर्षीय रिशु कुमार के रूप में हुई है.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसके पूरी थाना की पुलिस के साथ सचिवालय डीएसपी 2 साकेत कुमार भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को भी बुलाया फिलहाल पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंच जांच करने में जुटी हुई है. वहीं सचिवालय डीएसपी 2 साकेत कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्य बर्थडे पार्टी में हुए हर्ष फायरिंग में चली गोली की वजह से युवक को गोली लगी है, जिसमें इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस हर एक बिंदुओं पर जांच करने में जुट गई है. वहीं मृत छात्र के परिजनों का आरोप है कि उसके भांजे की हत्या की गई है. मकान मालिक के बेटे पर गंभीर आरोप परिजनों के द्वारा लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आगे की पड़ताल में जुट गई है.
4+