पूर्णिया(PURNIYA):पूर्णिया के गुलाबबाग स्थित बागेश्वरी धाम में मिर्च व्यापारी राजेश गुप्ता के घर में पुलिस ने रविवार को करीब 1 करोड रुपए मूल्य के प्रतिबंधित चाईनीज लहसुन पकड़ा था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.वहीं जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि चाईनीज लहसुन भारत में 2019 से ही प्रतिबंधित है.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुलाबबाग में ट्रक से चाईनीज लहसुन अनलोड किया जा रहा है. सूचना मिलते ही गुलाबबाग टीओपी पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक करोड रुपए मूल्य के 40 टन से अधिक चाईनीज लहसुन को जब्त कर लिया.
आरोपी से की जा रही पूछताछ
फिलहाल कस्टम विभाग की टीम पकड़े गए लहसुन की जांच कर रही है, साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई होगी.प्रशासन का कहना है कि चाईनीज लहसुन में पेस्टीसाइड की मात्रा काफी होती है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी काफी हानिकारक होता है और भारत में प्रतिबंधित भी है.
पढ़ें मामले पर व्यापारी के पुत्र ने क्या कहा
जानकारी मिली की व्यवसायी द्वारा लंबे समय से चाईनीज लहसुन मंगाया जा रहा था. वही चाइनीज लहसुन के कारोबार में संलिप्त राजेश गुप्ता के पुत्र को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, जिसे पीआर बॉड पर थाने से ही छोड़ दिया गया.थाना से निकलने के बाद राजेश गुप्ता के पुत्र विश्वजीत कुमार ने बताया कि यह पूरी तरह से भारतीय लहसुन है इसके सभी कागजात अधिकारियों को दिए जा चुके हैं जांच के बाद सब साफ हो जाएगा.
4+