Crime News:बेगूसराय में पुलिस ने खोली अपने ही सिस्टम की पोल,पढें कैसे अवैध कारोबार को दे रहे बढ़ावा

बेगूसराय(BEGUSARAI):हमेशा विवादों में रहने वाली बेगूसराय पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है.बेगूसराय में तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो यह बताने के लिए काफी है कि अब बेगूसराय की पुलिस किस तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है एवं अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रही है. वायरल वीडियो मंसूरचक थाने की है.जहां थाना अध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता के द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा जा रहा है कि वह थाने की गाड़ियों को चलाने के लिए अवैध मिट्टी कटाई का बढ़ावा दे रहे हैं. सबसे शर्मनाक बात यह है कि थाना अध्यक्ष के द्वारा सरकारी कामों को भी बाधित किया जाता है और बिना नजराना के उनके द्वारा मिट्टी लदे ट्रैक्टर को नहीं छोड़ा जाता है.
पढें कैसे अवैध कारोबार को दे रहे है बढावा
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह थाना अध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं एवं गाली गलौज करते हुए अपने पद को शर्मसार कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बेगूसराय के एसपी मनीष को आवेदन देकर जांच करने की मांग की है.
अवैध पैसों से होता है थाने का संचालन
वही वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं क्योंकि बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा सुशासन के दावे किए जाते हैं ऐसे में कहा जा सकता है कि क्या थाने की गाड़ियों को चलाने के लिए अवैध कारोबार किया जाता है और उसी से हुई उगाही से थाने के खर्च का संचालन होता है. ऐसे कई सवाल हैं जो अब आम लोगों के बीच खड़े हो रहे है.अब देखने वाली बात होगी की वीडियो वायरल होने के बाद बरिये पदाधिकारी के द्वारा किस तरह की कार्रवाई की जाती है.
4+